छत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर में गन्दगी मिलने पर दो होटलों पर 5-5 हजार का जुर्माना

रायपुर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आज साफ सफाई की जांच को लेकर दो होटलों पर छापा मारा गया। गन्दगी मिलने पर दोनों होटलों से 5 – 5 हजार रुपए का जुर्माना किया गया साथ ही मौके पर मौजूद बासी सामान भी जप्त कर नष्ट करवाए गए। पूरी कार्रवाई निगम के जोन क्रमांक 2 के टीम द्वारा की गई।

जोन के स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावण्या ने बताया कि जनशिकायत मिलने पर आज सुबह फाफाडीह चौक के पास स्थित जलाराम तथा महाराजा होटलों की जांच की गई। दोनों होटलों में गन्दगी पायी गई साथ ही बासी आलू के टिक्की और उबले हुए बासी आलू पाए गए। उन्हें जप्त कर नष्ट करने की करवाई की गई।

दोनों होटलों पर 5 – 5 हजार रुपए जुर्माना करने के साथ ही साफ सफाई रखने की चेतावनी दी गई। साथ ही निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार का बासी सामान ना रखे नहीं तो अगली बार दंडात्मक कार्यवाही के साथ जुर्माना लगाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button