छत्तीसगढ़
रहस्यमय तरीके से लापता हुए डॉ. प्रकाशचंद्र सुल्तानिया इंदौर में मिले सकुशल
बिलासपुर से रहस्यमय तरीके से लापता हुए डॉ. प्रकाशचंद्र सुल्तानिया इंदौर में सकुशल मिल गए हैं। बता दें कि बीते 7 अगस्त से डॉक्टर सुल्तानिया लापता थे।
उनके मिल जाने की सुचना बड़े भाई मुकेश सुल्तानिया ने दी, उन्होंने बताया कि इंदौर से फ्लाइट से डॉ सुल्तानिया को वापस लाया जा रहा है। आज सुबह डॉ प्रकाशचंद ने अपने बड़े भाई मुकेश से फोन पर बात की थी।
गौरतलब है कि डॉ सुल्तानिया पिछले ७ अगस्त को अचानक सुसाईड नोट लिखकर लापता हुए थे। उसके बाद से लगातार उनकी खोजबीन की जा रही थी। परिजनों द्वारा उनके पतासाजी के लिए हर संभव कोशिश की थी।