यह शख्स खिलौनों की तरह हाथ से उलट देता है 300 किलो की कार, रायपुर का है ये बाहुबली
छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहने वाले मनोज चोपड़ा ऐसा लगता है जैसे फौलाद से बने हैं। मनोज चोपड़ा चंद सेकंड में ही भारी भरकम कार को उठाकर पलट देतें हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देखते ही देखते चोपड़ा कार को उलट देते हैं जैसे वह खेलने वाला खिलौना हो। प्रेस क्लब रायपुर में उन्होंने अपना ये हुनर दिखाया जिसे देख पत्रकार भौंचक रह गए।

वैसे तो कई बाहुबलियों के बारें आप लोगो ने सुना होगा पर पर छत्तीसगढ़ में रहने वाले मनोज चोपड़ा की ताकत देख आप दंग रह जायेंगे। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट मैन कॉम्पिटिशन में मनोज भाग ले चुके हैं।
यह प्रतियोगिता 2014 में हुई थी जिसमें मनोज रायपुर से अकेले प्रतिभागी थे। उन्हें एशिया का सबसे स्ट्रांग मैन होने का ख़िताब भी मिला है। मनोज चोपड़ा ने बताया कि साल 1996 में जब वह एक चैनल पर वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट मैन का कॉम्पिटिशन देख रहे थे वहां उन्हें भारत का झंडा नहीं दिखने से निराशा हुई थी बस यहीं से मनोज ने ठान ली और साल की कड़ी मेहनत के बाद आख़िरकार यह मुकाम हासिल कर ही लिया।