मूक बधिर बच्ची से मामा करना चाहता था अनाचार, रिश्ते को शर्मसार कर देने घटना
घटना छत्तीसगढ़ के थाना फरसगांव अंतर्गत ग्राम पांडे आठगांव के गुडरी पारा का है। जहां रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक मामा ने अपनी मुंहबोली मुक बधिर भांजी के साथ अनाचार करने की कोशिश की।
इससे पहले की वो अपने नापाक इरादों में कामयाब होता कि भाई मौके पर आ धमका और इस घिनौनी हरकत को बहन के साथ होते देख चिल्ला कर अपने मां बाप को बुला लिया। इसके बाद मामले की शिकायत स्थानीय फरसगांव थाना पुलिस को की गई और फरसगांव पुलिस ने भी बिना देरी करते हुए आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, पाण्डे आठगांव निवासी हीरालाल नेताम (36) पिता पुनउराम नेताम ने अपने मुंहबोली 13 साल की नाबालिक भांजी से उसके मूक-बधिर होने का फायदा उठाते हुए अनाचार करने का कोशिश किया।
बता दें कि जिस वक्त हीरालाल नेताम घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था, उस वक्त मासूम मुक बधिर के घर पर कोई नहीं था। उसके माता-पिता घर से कुछ दूर स्थित खेत पर काम करने गए हुए थे।