छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री 20 अगस्त को दुगली और राजनांदगांव के दौरे पर, सदभावना दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 20 अगस्त को धमतरी जिले के ग्राम दुगली (तहसील-नगरी) और जिला मुख्यालय राजनांदगांव में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 11.30 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.00 बजे धमतरी जिले के ग्राम दुगली पहुंचेंगे और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित ’सदभावना दिवस’ के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बघेल अपरान्ह 3.10 बजे जिला मुख्यालय राजनांदगांव पहुंचकर गुरूनानक चैक पर मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 3.35 बजे राजनांदगांव के आॅडिटोरियम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कन्हैया लाल अग्रवाल के जन्म शताब्दी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 5.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button