छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सभी को तीज की दी बधाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सभी को तीज की बधाई दी है। उन्होंने छत्तीसगढ़ki परम्परा को बनाये रखने की अपील के साथ प्रार्थना करने की बात भी कही है।
जम्मो तिजहारिन दाई बहिनी ला तीजा तिहार के गाड़ा गाड़ा बधाई अउ सुभकामना।
ठेठ छत्तीसगढ़ी संस्कृति के पहिचान तिहार ला ठेठरी-खुरमी संग मनाबो अउ हमर राज के खुसहाली बर प्रार्थना करबो।