छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भुपेश ने नल घर चौक तक लगाई दौड़, सद्भावना दौड़ में भारी संख्या में स्कूली छात्र शामिल
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75वें जनमदिवस के मौके पर प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में सद्भावना दौड़ को हरी झंडी दिखाई। उनके साथ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दौड़ लगाई। उन्होंने कांग्रेस भवन से नल घर चौक तक दौड़ लगाई और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी।
सद्भावना दौड़ में भारी संख्या में स्कूली छात्र शामिल हुए। सीएम ने बच्चों को सद्भावना और शांति की शपथ दिलाई।