छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री बघेल हो गए भावुक जब दिव्यांग बहनों ने सीएम को बाँधी धान से बनी राखी, ट्वीट कर कहा यह
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्वीट-आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में जब दिव्यांग बहनों ने आकर धान से बनी राखी मेरी कलाई पर बांधी तो खुशी का पारावार न रहा।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बहनों! आपका भाई सदैव आपकी सेवा में उपलब्ध रहेगा। ढेर सारा प्यार! “किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा”-मुनव्वर राना