मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया है. जल्द ही राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आने का शेड्यूल बनेगा, सीएम भूपेश बघेल ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राहुल गांधी से थोड़े समय के लिए औपचारिक मुलाकात हुई है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया है, ऐतिहासिक रूप से चुनाव जीतने के बाद अब तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने जो-जो काम किये हैं राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आकर बदला हुआ नजारा देखेंगे।
बता दें कि राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है। कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे के दौरान निगम मंडलों में नियुक्ति को लेकर राहुल गांधी की मुहर लग सकती है लेकिन सीएम बघेल ने जाते समय ही कह दिया था कि अभी ऐसी कोई चर्चा करने नहीं जा रहे हैं।
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में ऐसी किसी भी चर्चा से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि निगम मंडलों की सूची पर कोई चर्चा नहीं हुई है.