छत्तीसगढ़

मासूम बच्ची की छज्जे के गिरने से दबकर हुई मौत, चंद महीने पहले पिता की भी हुई थी मौत

सकरी थानांतर्गत ग्राम चोरभट्टी खुर्द में शनिवार दोपहर किराना दुकान का जर्जर छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया। मलबे में दबने के कारण 5 साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं 1 युवक घायल हो गया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

ग्राम चोरभट्टी खुर्द निवासी चांद मोहम्मद पिता अली मोहम्मद किराना दुकान चलता है। शनिवार दोपहर गांव में रहने वाले असहर अली पिता अकबर अली (22) किराना सामान लेने और अमृता यादव पिता स्व. संतोष यादव (5) चाकलेट लेने गई थी। अचानक छज्जा गिर गया। असहर को मामूली चोट लगी वहीं मलबे में दबकर अमृता बेहोश हो गई। उसे गनियारी स्थित जन स्वास्थ्य सहयोग अस्पताल लेकर गए, वहां से अपोलो लेकर पहुंचे, यहां डाक्टर ने अमृता को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

कुछ महीने पहले हुई थी पिता की मौत :

पुलिस के अनुसार मृतका अमृता के पिता संतोष की कुछ महीने पहले मृत्यु हो गई थी। उसके बड़े पिता बसंत की भी कुछ वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। अमृता 3 बहनों में सबसे छोटी बहन थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button