छत्तीसगढ़
मां गई थी हलषष्ठी की पूजा में, मासूम बच्चा गिरा गड्ढे में, हो गई मौत
पांडातराई थाना अंतर्गत ग्राम बोड़तरा में करीब 2 बजे मां हलषष्ठी की पूजा करने गई थी इसी दौरान उसका डेढ़ साल का बच्चा गिरीश पिता मनोज चंद्राकर खेलते खेलते गड्ढे के पास पहुंचकर गिर गया।
बहुत ढूंढने के बावजूद बच्चा जब नहीं मिला तो घरवालों में चीख पुकार मच गया। इसी दौरान मौजूद एक शख्स की नजर गड्ढे पर पड़ी। गड्ढे पर बच्चे की लाश देखर सभी के होश उड़ गए , जब बच्चे को गड्ढा से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम किया। बताया गया की जहां पर बच्चे की मौत हुई वह मंडल रोहन पब्लिक स्कूल के बॉउंड्रीवॉल के लिए जेसीबी से गड्ढा खोदा गया था। बॉउंड्रीवॉल नहीं बनाया जिसके कारण बरसात में यहां पानी भर जाता है।