छत्तीसगढ़
भुपेश कैबिनेट की बैठक खत्म, कई प्रस्तावों पर लगी मुहर
सीएम भूपेश बघेल की कैबिनेट बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक नया रायपुर स्थित मंत्रालय में देर रात तक चलती रही। बैठक में जहां स्वातंत्रता दिवसी पर सीएम भूपेश बघेल के भाषण को मंजूरी दी गई तो वहींख, किसानों और प्रदेश की जनता के हित में कई बढ़े प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगाई।
कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
- 477 करोड़ की लागत से सौर सुजला योजना के तहत गांवों में सोलर पंप लगाया जाएगा
- छत्तीसगढ़ वरिष्ठ मीडियाकर्मी सम्मान निधी पर बड़ा फैसला
- नगरीय क्षेत्रों में डायवर्सन की स्कीम में संशोधन कर डायवर्सन की प्रक्रिया को सरल किया गया है।
- सीएम भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार खेलों को बढ़ावा देने कई अहम बातों पर हुई चर्चा
- छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण के गठन करने का निर्णय, जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे।
- कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड का गठन करने का निर्णय लिया गया।