बीजापुर बना टापू, तुमनार नदी उफान पर, पुल के दोनों ओर फंसे सैकड़ों राहगीर
छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर के बीजापुर जिला भारी बारिश के बाद टापू बन गया है। लगातार मूसलाधार बारिश के बाद बीजापुर जिले के तुमनार नदी उफान पर है, जिसके चलते जिला मुख्यालय का संपर्क अन्य जिलों से टूट गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर आवगमन रोक दिया गया है।
बताया जा रहा है बीजापुर के कई इलाकों के बारिश अभी भी जारी है।मिली जानकारी के अनुसार मूसलाधार बारिश के बाद बांगापाल से होकर बहने वाली तुमनार नदी उफान पर है। नदी में पुल के उपर से पानी बहने के चलते वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। हालात ऐसा है कि पुल के दोनों ओर सैकड़ों राहगीर फंसे हुए हैं।
जानकारी मिलने पर भैरमगढ़ तहसीलदार विनोद साहू मौके पर पहुंचे हैं और राहगिरों के ठहरने की व्यवस्था बना रहे हैं। बीजापुर सीमा से सटे तेलंगाना के तीप्पापुरम इलाके की नदी में अचनाक बाढ़ का पानी आने से लगभग दो दर्जन से अधिक लोग नदी किनारे फंसे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि जानकारी मिलने पर सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों का रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है। सीआरपीएफ के जवान एक रस्सी के जरिए ग्रामीणों को नदी पार करवा रहे हैं| वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने बीजापुर सहित प्रदेश के 13 जिलों में आगामी 4 घंटे के भीतर भारी बारिश की संभावना जाहीर की है।
जारी निर्देश के अनुसार गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोरिया, बलरामपुर और सरगुजा जिले में भारी बारिश की संभावना है।