छत्तीसगढ़
बिगब्रेकिंग – नक्सलियों ने सरकारी भवन में फहराया काला झंडा
दंतेवाड़ा – पुलिस की लाख मुस्तैदी के बावजूद नक्सलियों ने काला झंडा फहरा ही दिया। बता दें कि कुआकोंडा थानाक्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में नक्सलियों ने सरकारी भवन में काला झंडा फहराया है।
इस भवन में ध्वजारोहण की सारी तैयारियां की गई थी पर नक्सलियों ने तिरंगे के ठीक बाजू में ही स्वतंत्रता दिवस का विरोध करते हुए काला झंडा लगाया साथ ही ग्रामीणों को इसे न उतारने की चेतावनी भी दी है। मिली मौके पर अब तक सुरक्षाबल नहीं पहुंच पाएं हैं।