छत्तीसगढ़
फिरोज सिद्दीकी ब्लैकमेलिंग मामले में एक और गिरफ्तारी, मोनू यादव को दिल्ली से किया गिरफ्तार
फिरोज सिद्दीकी ब्लैकमेलिंग मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। पुलिस ने फिरोज के सहयोगी मोनू यादव को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। थोड़ी देर में पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। इसके साथ ही पुलिस मोनू यादव को रिमांड पर भी लेने की कोशिश करेगी।
बताया जा रहा है कि मोनू यादव फिरोज का करीबी माना जाता है। मोनू यादव फ़िरोज़ सिद्दीकी के फार्म हाउस में खानसामा था।
बता दें कि पुलिस पहले ही फिरोज सिद्दीकी को ब्लैकमेलिंग मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। सोमवार को कोर्ट ने फिरोज को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।