छत्तीसगढ़
प्रधान पाठक ने प्रताड़ना से तंग आकर की ख़ुदकुशी, लगाए गंभीर आरोप
भानुप्रतापपुर के बसंत नगर में गुरूवार को फांसी लगाकर आत्महत्या का एक मामला सामने आया है. आत्महत्या करने वाला मृतक कार्तिक राम रामटेके है जो प्राथमिक शाला बोगर में प्रधान पाठक था।
मृतक की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें स्कूल में शराब पीकर आने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों द्वारा प्रताड़ित करने की बात कही गई है। सुसाइड नोट में लिखा है कि मैंने कभी किसी को परेशान नहीं किया, पर मैं इस बात से व्यथित हूं इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं।