पूर्व गृहमंत्री का विवादास्पद बयान, मुकेश गुप्ता हो देश बदर
पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कँवर का एक और विवादस्पद बयान सामने आया है। ननकी राम कंवर ने न केवल कांग्रेस का संबंध नक्सलियों से जोड़ा है बल्कि अपनी ही पार्टी भाजपा और निलंबित डीजीपी मुकेश गुप्ता को भी निशाने पर लिया है।
हाल ही में मीडिया को दिए बयान में ननकीराम ने कहा नक्सली और कांग्रेसी में कोई अंतर नहीं है। कंवर का कहना है कि धुर नक्सली क्षेत्र में खुले आम घूम रहे है कांग्रेसी फिर भी उनके ऊपर नक्सली हमला नहीं करते। झीरम हत्याकांड पर उन्होंने कहा कि झीरम हत्या कांड की निष्पक्ष जांच आवश्यक है। साथ ही ननकी राम कंवर ने सवाल भी उठाया कि झीरम में सब शहीद हुए तो एक कांग्रेसी नेता को नक्सलियों ने क्यों छोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि निलंबित डीजीपी मुकेश गुप्ता पर फिर भड़के ननकी और कहा कि जिला नही उसका राष्ट्र बदर होना चाहिए उनका। उन्होंने कहा कि खुद उनकी पार्टी भाजपा ने नही सुनी मुकेश गुप्ता के मामले में मेरी शिकायत इस लिए गयी सरकार।