छत्तीसगढ़
पद्मश्री दामोदर गणेश बापट का बीती रात बिलासपुर में निधन
पद्मश्री दामोदर गणेश बापट का बीती रात बिलासपुर में निधन हो गया। वे पिछले महीने से बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती थे।
बापट को जांजगीर जिले में कुष्ठ रोगियों के लिए निश्वार्थ सेवा के लिए जाना जाता है। बता दे कि दामोदर गणेश बापट एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो पिछले चार-साढ़े चार दशकों से जांजगीर – चम्पा जिले में भारतीय कुष्ठ निवारक संघ (BKNS) में कुष्ठ रोगियों के इलाज और सेवा के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
उनके अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर सोंठी आश्रम पहुंचेगा जहां अंतिम दर्शन के बाद उनकी देह को मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। गौरतलब है कि बापट जी ने अपने देहदान की घोषणा की थी।