छत्तीसगढ़
पति ने पत्नी को शक के चलते उतारा मौत के घाट
परपा थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात ग्राम बड़ेबोदल में एक युवक ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी। युवक ने पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी चंद्रशेखर श्रीवास ने बताया कि बड़ेबोदल में रहने वाला सोनसिंह बघेल (45) किसानी का काम करता है. युवक को अपनी पत्नी के ऊपर शक था कि उसकी पत्नी का सम्बंध किसी और युवक से भी है।
जिस को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था. बीती रात भी पति और पत्नी के बीच इसी बात पर विवाद हो गया. गुस्से में आकर सोनसिंग ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी।