छत्तीसगढ़
निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, सूडा जमीन घोटाला मामला
निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की गिरफ़्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. वही तत्कालीन साडा सीईओ एसबी सिंह की अग्रिम जमानत पर सुनवाई होगी.
निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की गिरफ़्तारी पर हाईकोर्ट ने 19 अगस्त तक रोक लगा दी है. बता दें कि साडा (विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण) भंग होने के बाद अवैध ढंग से भूखंड हासिल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी आरके जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस मामले में निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता को भी आरोपी बनाया गया है. इसके साथ ही अन्य 2 आरोपियों के खिलाफ भी मामला पंजीबद्ध किया गया है. अवैध भूखंड हासिल करने के मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसमें एक आरोपी व्यासनारायण शुक्ला की मौत हो चुकी है.