छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा माइंस जाने वाले रास्ते में दिखाई दिया तेंदुआ, कर्मचारियों में दहशत
दल्लीराजहरा माइंस जाने वाले रास्ते में तेंदुआ दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि दल्ली माइंस के ऊपरी पहाड़ी इलाको में अक्सर तेंदुआ दिखाई देता है। माइंस आने जाने वाले कर्मचारियों में तेंदुवा देखे जाने से दहशत बना हुवा है। मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है।