छत्तीसगढ़
डॉ. रमन सिंह की सरकार ने सरकारी जमीनों का किया बंदरबाट – सीएम भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल आज नवा रायपुर का दौरा किया। वे यहां सेक्टर-24 में बनने वाले सीएम आवास, राजभवन की जगह का जायजा लने पहुंचे थे। बता दें पिछले दिनों चार मंत्रियों ने भी इस इलाके का दौरा कर निरीक्षण किया था।
नवा रायपुर के दौरे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उस शिलान्यास पत्थर को देखने पहुंचे जिस पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने दुर्भावना का आरोप लगाया था। सीएम भूपेश बघेल ने कहा जिस जगह सोनिया गांधी के हाथों से लोकार्पण पत्थर लगाया गया, उस जगह को भी रमन सिंह ने संस्था को आवंटित कर दिया । इस गलती को कैसे सुधारा जा सकता है, इसे देख रहे हैं ।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नवा रायपुर लेक के बाजू की जमीन प्राइवेट बिल्डरों को रमन सिंह ने सौंप दी है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 5 सालों तक बंदरबांट चलता रहा है।