छत्तीसगढ़
जब सहकारी शक्कर कारखाना का ऑपरेटर पहुंच गया आत्महत्या की अनुमति लेने
विचित्र स्थिति निर्मित हो गई जब सहकारी शक्कर कारखाना के कम्प्यूटर ऑपरेटर आत्महत्या की अनुमति लेने कलेक्टर के आफिस पहुंच गया।
मामला कवर्धा के कलेक्टर ऑफिस का है जहां कारखाने में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर ने कारखाना के एमडी व जीएम पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
डिप्टी कलेक्टर के द्वारा आवेदन लेने से इंकार कर वेतन जारी करवाने का आश्वासन दिया है। बता दें कि पूरा मामला सरदार बल्लभ भाई पटेल शहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया का है।