छत्तीसगढ़
जब कांवर यात्रा में कांवर लेके निकले मुख्यमंत्री भुपेश, यात्रा के दौरान शिव पार्वती की झांकी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सावन के आखिरी सोमवार को महादेव घाट जाकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इसके बाद सीएम ने कांवर उत्तरा का झंडा दिखाकर ऐतिहासिक कांवर यात्रा रवाना की।
इस यात्रा में विधायक विकास उपाध्याय के साथ हजारों कांवरियां समता कालोनी भीमसेन भवन से निकलकर महादेव घाट हटकेश्वर मंदिर में जाकर खत्म होगी।
यात्रा के दौरान शिव पार्वती की झांकी, नंदी के रथ के साथ ढोल नगाड़ों और डीजे की धुन पर कांवरियां झूमते नजर आएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ विधायक सत्यनारायण शर्मा, महापौर प्रमोद दुबे, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहे।