छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल उइके ने सुषमा स्वराज के निधन पर किया शोक व्यक्त

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसुईया उइके जी ने पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के निधन पर गहनशोक व्यक्त किया। सुश्री उइके ने कहा कि सुषमा स्वराज जी महान नेता, योग्य नेतृत्वकर्ता एवं प्रखर वक्ता थीं।

उन्होनें अपने संसदीय कार्यकाल को स्मरण करते हुए कहा कि वे मेरे लिये एक गुरू की भांति थी। जब मैं राज्यसभा में पहलीबार गई तो उन्होंने बड़ी बहन के रूप में मेरा उत्साहवर्धन किया एवं आत्मविश्वास बढाया। उनकी प्रेरणा से मैं संसद में अपने विचार रख सकी।

उनका निधन से देश के साथ ही साथ मेरे लिये अपूर्णीय क्षति हुई है। उइके ने श्रीमती सुषमा स्वराज जी के निधन पर अपनी अश्रुपूति श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए अपने शोक सन्देश में ईश्वर से उन्हें मोक्ष प्रदान करने एवं शोक संतप्त परिवार को इस दुखद घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button