छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् रायपुर में आज स्वतंत्रता दिवस और संस्कृत दिवस मनाया गया

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् रायपुर में आज स्वतंत्रता दिवस और संस्कृत दिवस मनाया गया। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् के सचिव डॉ. सुरेश कुमार शर्मा ने स्वतंत्रता की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उन्होंने सभी से संस्कृत के क्षेत्र में निरंतर कार्य करने का आग्रह किया। डॉ. शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को नमन करते हुए देश को निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने में वीर शहीदों को बहुत बड़ा योगदान है।

संस्कृत दिवस के पावन बेला पर कहा कि संस्कृत मूल भाषा है। जब तक संस्कृत भाषा जीवित है तब तक संस्कृति और संस्कार जीवित रहेंगी। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्कृत सप्ताह का आयोजन छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् द्वारा किया जा रहा है।

संस्कृत के महत्व और उसके इतिहास के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के सभी संस्कृत विद्यालयों में संस्कृृत सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सहायक संचालक लक्ष्मण प्रसाद साहू, व्याख्याता आशारानी चतुर्वेदी एवं समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button