छत्तीसगढ़

छग में जहरीली शराब ने बरपाया कहर, दो लोगों की मौत

धरमपुर बस्ती में रहने वाले दो लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई है बताया जा रहा है कि दोनों ने शराब सेवन किया था कुछ देर बाद जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो वे घर के सामने ही मैदान में बेहोश पड़े हुए थे जब उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया तो चिकित्सक ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया ।

कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमपुर निवासी संतराम और सुरेश की मौत के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद सही स्थिति सामने आएगी।

मृतक के परिजनों की माने तो युवक महुआ शराब का सेवन किए हुए थे उसके बाद वह अचानक बेहोश हो गए राहगीरों की नजर उन पर पड़ी तब जाकर 108 को फोन किया गया तत्काल उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया

परिजनों ने आरोप लगाया है कि दोनों युवकों की मौत महुआ शराब में जहरीली चीज मिलाए जाने से हुई है ऐसे महुआ शराब विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

बताया जा रहा है कि कुसमुंडा क्षेत्र में कई घरों पर महुआ शराब की बिक्री होती है इसकी जानकारी संबंधित विभाग को होने के बाद भी आखिरकार कार्यवाही क्यों नहीं होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button