छत्तीसगढ़
गौठान पर ट्विटर वार – रमन-भूपेश के बीच अमोरा गोठान पर सियासत
जांजगीर चांपा जिले के अमोरा गांव में बनाए गए गौठान पर राजनीती गरमा गई है. बता दें कि 17 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदर्श गौठान का उद्घाटन किया था।
सोशल मीडिया पर गौठान की वायरल हो रही एक तस्वीर ने बहस खड़ा कर दिया है। वायरल तस्वीर में गौठान खाली पड़ा है और गेट पर ताला लगा हुआ है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह ने ट्वीट कर शायराना अंदाज में सरकार पर तीखा हमला बोला, तो जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उसी अंदाज में जवाब दिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डाक्टर रमन सिंह के ट्वीट पर पलटवार किया है. उन्होंने तनवीर सामानी की कविता के जरिए जवाब दिया है. भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-