छत्तीसगढ़
क्राइम पेट्रोल देख मासूम मौलिक के अपहरण की रची थी साजिश, दोस्त ही निकल सकता है अपहरणकर्ता
सूत्रों के मुताबिक मासूम मौलिक साहू अपहरण मामले में 4 संदेहियों में बच्चे के पिता का दोस्त भी शामिल था। मिली जानकारी के मुताबिक साहू परिवार ने कुछ दिनों पहले ही करोड़ों की जमीन बेची थी।
पैसों की लालच में आकर दोस्त ने ही यह अपहरण की योजना तैयार कर ली। सोमनी थाना क्षेत्र के कोपेडीह में जांच की जा रही है। बता दें कि मासूम के अपहरण की सोशल मीडिया सहित हल्ला मच जाने से देर रात सोमनी थाना के पास बच्चे को सही सलामत छोड़ आरोपी भाग गए थे।
बताया जा रहा है कि संदेहियों ने क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर अपहरण की साजिश रची थी जो नाकाम हो गई। मामले में राजनांदगांव व दुर्ग पुलिस जल्द ही आरोपियों का खुलासा करेगी।