छत्तीसगढ़

विश्व आदिवासी दिवस: कोंडागांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पारंपरिक ढंग से तीर-धनुष भेंटकर किया स्वागत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासी दिवस के मौके पर कोंडागांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 150 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित सभाजनों को आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखा है।

कोंडागांव पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आदिवासी समुदाय के मुखियाओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान आदिवासी परंपरा के अनुरूप तीर धनुष व सफेद पगड़ी पहना कर उनका अभिवादन किया गया।

कार्यक्रम में पीसीसी प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा, अमरजीत भगत सांसद दीपक बैज भी मंच पर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button