छत्तीसगढ़
कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय के निरीक्षण के दौरान गिरा प्लास्टर, बाल-बाल बचे विधायक
रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय आज स्कूल के निरिक्षण पर निकले थे जहां वो बाल बाल बंच गए। बता दें कि मंगलवार को विधायक शासकीय प्राथमिक शाला आमापारा का अवलोकन करने पहुंचे थे। तभी भवन का लेंटर गिर पड़ा, जिसमें वह बाल बाल बंच गए एक बड़ा हादसा टल गया।
जिसके बाद बच्चों को पास में ही खाली पड़े नवनिर्मित भवन में विधायक ने ताला तोड़कर स्थांतरित किया गया। विधायक ने कहा कि मैंने पूर्व में बच्चों को शिफ्ट करने के लिए निर्देश दिया था। लेकिन अभी तक नहीं किया गया था। जिसके बाद मैंने बच्चों को नए भवन में शिफ्ट कराया।