छत्तीसगढ़
उफनती नदी में बह गई महतारी एक्सप्रेस, उसके बाद हुवा यह
सुकमा: जिले में बीते दिनों लगातार हुई भारी बारिश के बाद इलाके के नदी नाले उफान पर है। इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बनने के बाद स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। वहीं, दूसरी ओर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि उफनती नदी को पार करते हुए सोमवार को महतारी एक्सप्रेस बह गई।
बताया जा रहा है कि नदी उफान पर थी और यह हादसा उफनती नदी को पार करने के दौरान हुआ है।हादसे के वक्त महतारी एक्सप्रेस में वाहन चालक सहित दो लोग सवार थे। हादसे से दोनों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दोनों को सुरक्षित की पुष्टि एसडीएम ने की है।
बताया जा रहा है कि महतारी एक्सप्रेस गर्भवती महिला की डिलीवरी के बाद उसके गांव छोड़ने गई थी। जच्चा बच्चा को छोड़कर लौटते वक्त यह हादसा हुआ है।