छत्तीसगढ़
हे भगवान, उद्घाटन के पहले ही धंस गया तेलीबांधा एक्स्प्रेस वे, रात में गंभीर सड़क हादसा
राजधानी रायपुर में बारिश ने सब कुछ अस्त व्यस्त कर दिया है। करोड़ो खर्च कर बने रायपुर राजधानी के 17 किलोमीटर के एक्सप्रेस वे जो रायपुर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर माना एयरपोर्ट रोड को आपस में जोड़ता है जिसका अब तक उद्घाटन भी नही हुआ है उस पर देर रात करीब 2 बजे गंभीर सड़क हादसा हुआ जिसमें पति पत्नी बुरी तरह घायल हो गए।

बता दें कि एक्सप्रेस वे ब्रिज में दरार आने और सड़क धसने की वजह से दुर्घटना हुई है। घटना के बाद मौके पर अधिकारियों की टीम पहुंचकर सुधार कार्य करवाया जा रहा है।

गौरतलब है कि उद्घाटन के पहले ही दरार आ जाना निर्माण की घटिया क्वालिटी को उजागर कर रहा है। घटिया निर्माण से जहां एक तरफ पैसों की बर्बादी हो रही है वहीं राहगीरों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
