छत्तीसगढ़
उदंती अभ्यारण्य में खुशी का माहौल, वन भैंसा मादा ख़ुशी ने दिया बच्चे को जन्म
उदंती अभ्यारण्य में खुशी का माहौल है जहां खुशी नाम की मादा वन भैंसा ने बच्चे को जन्म दिया है। ख़ुशी मादा ने आज नर बच्चे को जनमदिया है जिसकी बाट वन प्रबंधन कब से देख रहा था।
बता दें कि मादा ख़ुसू पहली बार माँ बनी है, गौरतलब है कि प्रदेश में वन भैसा को राजकीय पशु का दर्जा प्राप्त है। प्रदेश में कुल वन भैसों की संख्या 11 है, मादा वन भैसा खुशी और उसकी माँ आशा ही दो मादाएं बची हैं।

इस बार विभाग को खुशी से मादा बच्चे की उम्मीद थी पर वन विभाग के उम्मीदों पर पानी फिर गया। दिल्ली से आये डॉक्टरों की टीम की निगरानी में प्रसव हुवा।