छत्तीसगढ़

आश्रम की नाबालिग हुई गर्भवती, दुष्कर्म को दिया अंजाम अपने सगे ने, मामला दर्ज

जिला मुख्यालय से लगे नैमेड के बालिका आवासीय विद्यालय की 14 साल की एक छात्रा जांच में दो माह की गर्भवती पाई गई है। जब अधीक्षिका को इस बात का पता चला तो उसने छात्रा के साथ नैमेड थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

बता दें कि दुष्कर्म करने वाला कोई और नहीं पीड़िता का रिश्तेदार आरोपी युवक राजेश पोडियाम मुसालूर का रहने वाला है जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।

नैमेड थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ दिन पहले छात्रा उल्टी कर रही थी, तब पोटा केबिन की अधीक्षिका ने उसे देखा फिर उसके बाद छात्रा ने अधीक्षिका को अपनी आपबीती सुनाई।

जानकारी के मुताबिक़ छात्रा गर्मी की छुट्टियों में गांव गई थी तब वहां उसके ही रिश्तेदार राजेश पोड़ीयाम ने 28 मई को उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में पोटा केबिन की अधीक्षिका के साथ आकर बालिका ने नैमेड थाने में रिपोर्ट बुधवार को लिखवाई।

पुलिस मुसालूर गांव के निवासी आरोपी को पकड़ने गई थी लेकिन वह घर पर नहीं मिला। उसके खिलाफ भादवि की दफा 376 एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला कायम किया गया है। पुलिस आरोपी की तेजी से तलाश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button