छत्तीसगढ़

अभी अभी की थी दोनों ने शादी, साथ ही कर ली नवदम्पति ने आत्महत्या

कोटा के कोरी डैम में नवदम्पति ने एक साथ फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नवदम्पति कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लिटिया निवासी है। नवदम्पति के मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

परिजनों के मुताबिक नारायण साहू पिता जोहन साहू(25), बबिता पति नारायण साहू दोनों सुबह 10 बजे अपने घर ग्राम पंचायत लिटिया से दोनों पति पत्नी ईलाज कराने के नाम से कोटा आये हुवे थे । लेकिन, दोपहर तक वे घर नहीं पहुंचे।

उसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। मृतक ने फाँसी से पहले ही अपने छोटे भाई को वाट्सप के माध्यम से घटना की जानकारी दे दिया था, की पति पत्नी मिलकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन फाँसी किस वजह किस परेशानी के कारण अंजाम दे रहे इसकी जानकारी नहीं दी और न ही जगह का नाम बताया। जब कोरी डैम के आसपास घूमने आए लोगों ने नवदम्पति को फांसी के फंदे पर लटके हुए देख तत्काल कोटा पुलिस सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि पति ने पेड़ की डाली में रस्सी डाली, उसके बाद रस्सी के एक छोर में पत्नी के गले पर रस्सी बांध दी। बाद दोनों पेड़ से झूल गए। इससे दोनों की मौत हो गई।

मृतक पति-पत्नी के तीन से चार महीने पहले ही शादी हुई है,। ये गांव में खेती-किसानी के अलावा मृतक नारायण साहू ट्रेलर ड्राइवर भी था । पुलिस शव का मार्ग कायम कर शव को मर्चुरी भेज दिया है।

मौत पर सस्पेंस बरकरार

मृतक पति-पत्नी की शादी हुए तीन से चार महीने ही हुवे हैं ऐसे में इस तरह के कदम उठाने के पीछे क्या कारण है, बहरहाल कोटा पुलिस मामला दर्ज कर परिवार वालों से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button