03 मई को लॉक डाउन खुलेगा या नहीं ? आज पीएम मोदी की फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस
कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ लड़ाई में अब आने वाले समय में किस तरह से आगे बढ़ना है इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस से राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे और देश की हालातों का जायजा लेने के बाद लागू 3 मई तक के लॉक डाउन की समीक्षा करेंगे।
कहा जा रहा है कि देश भर में लागू लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने केंद्रित हो सकता है। बता दें कि देश में कोविड-19 के प्रसार के बाद मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यह चौंथी वीडियो कॉन्फ्रेंस होगी।
कोरोना महामारी से निपटने के तरीके पर चर्चा करने के अलावा, चर्चा लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने पर भी ध्यान केंद्रित हो सकती है जो तीन मई तक लागू है. केंद्र और राज्य सरकारें अपनी अपनी आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और लोगों को राहत प्रदान करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों को अब छूट देने लगी हैं।