फिल्मी स्टाइल में शराबी की धुनाई की पुलिस ने,वीडियो वायरल
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की पुलिस की चर्चा, सोशल मीडिया में खूब हो रही है। वजह है वायरल होता एक वीडियो। दरअसल इस वीडियो में मुंगेली कोतवाली के पुलिस वाले एक शख्स को पीटते दिख रहे हैं। लोग इस वीडियो को पुलिस पर अमानवीय होने का आरोप लगाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं।
मामले में जिले के एसपी सीडी टंटन ने बताया कि किसी तरह की शिकायत नहीं आई है। फिर भी मैंने एडिशनल एसपी को जांच के लिए कहा है। जो तथ्य सामने आएंगे नियमानुसार कार्रवाई होगी। अब आलम यह है कि फेसबुक पर मुंगेली पुलिस लिखते ही यह वीडियो सामने आ जाता है।
बताया जा रहा है कि घटना एक हफ्ते पुरानी है। शराबी सड़क पर नशे की हालत में हंगामा कर रहा था। पुलिस वालों ने पहले उसे समझाया, लेकिन वह नहीं माना। बाद में उसे पकड़कर थाने लाया गया। यहां शराबी खुद को प्रदेश की राजनीतिक हस्तियों का रिश्तेदार बताकर नौकरी से निकलवाने की धमकी दी।