inh24छत्तीसगढ़

सब्जी विक्रेताओं की हड़ताल से आम जन को हो रही परेशानी, नागरिक मंच ने किया जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग

जांजगीर. जिला मुख्यालय जांजगीर में पिछले 6 दिनों से सब्जी विक्रेता हड़ताल पर हैं स्थायी जगह की मांग को लेकर यह हड़ताल जारी है। सब्जी विक्रेताओं की इस हड़ताल के चलते जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों को सब्जी लेने आसपास के गांवों में भटकना पड़ रहा है। आम नागरिकों को हो रही इस परेशानी के प्रति नागरिक मंच ने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप करते हुए गम्भीरता पूर्वक विचार करने का आग्रह किया है.

नागरिक मंच के संयोजक प्रशांत सिंह ठाकुर ने कहा कि सब्जी विक्रेताओं के लिए बार-बार जगह बदलना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है। मुख्यालय में जगह की कोई कमी नहीं है, ऐसे में अनावश्यक रूप से संकरे गली वाली जगह पर शिफ्ट किया जाना न्यायोचित नहीं है। इस विषय पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा किये जा रहे हड़ताल का नागरिक मंच समर्थन करती है। नागरिक मंच ने जिला प्रशासन से इस विषय पर तत्काल हस्तक्षेप कर समुचित समाधान की मांग की है।

Related Articles

Back to top button