लॉकडाउन के सभी स्कूल और कॉलेज बंद है ऐसे में शासन के आदेश को धता बताते हुवे निजी स्कूलों द्वारा फीस संबंधित मैसेज पालकों को भेजा जा रहा है। इन स्कूलों की जानकारी सामने आने के बाद जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा सभी को नोटिस थमाया गया है।
बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर के आर के शारदा भारतीय विद्या भवन द्वारा मैसेज भेजकर फीस मांगी गई है। शिकायत सामने आने के बाद जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा कार्रवाई की तैयारी है। जिला शिक्षा कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि आपातकालीन स्थितियों में बनाए गए नियमों का उल्लंघन यदि स्कूल द्वारा किया जाता है, तो उनकी मान्यता भी समाप्त की जा सकती है।
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान स्कूल द्वारा किसी भी तरह का शुल्क पलकों से लिए जाने पर रोक लगाई गई है। मामले में सरकार के संबंधित अधिकारियों को अनुपालन के लिए निर्देशित कर दिया था। अब निजी स्कूलों द्वारा अपने शिक्षकों के सैलरी में भी कटौती की जा रही है। इन स्कूलों पर भी कार्रवाई की तैयारी है।
निजी स्कूल द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं को आधार बनाकर गर्मी की छुट्टियों की फीस मांगी जा रही है और बस का भाड़ा भी पालकों को देने के लिए कहा जा रहा है। बता दें कि स्कूलों में बस का किराया 10000 तक है।
मामले में रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी जीएल चंद्राकर ने मीडिया से कहा कि- ‘कुछ स्कूलों द्वारा फीस संबंधित मैसेज भेजने की शिकायत मिली है। मनमानी रोकने कार्यवाही की गई है। आदेश का उल्लंघन किया तो मान्यता रद्द की जाएगी।’