inh24

रायपुर हनी ट्रैप मामला – हरियाणा से मंगेतर की तलाश में खाली हाथ लौटी पुलिस

रायपुर के हार्डवेयर कारोबारी को खूबसूरती के जाल में फांसकर उसे ब्लैकमेल कर 1.38 करोड़ रुपये वसूलने के मामले में जेल भेजी गई युवती का फरार मंगेतर रिखचंद शर्मा उर्फ रिंकू पुलिस को छका रहा है। पुलिस टीम उसे दबोचने के लिए हरियाणा, दिल्ली स्थित संभावित ठिकानों में गई, लेकिन वहां भी उसका कोई कोई सुराग नहीं मिल पाया।

पंडरी थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि रिखचंद शर्मा उर्फ रिंकू की लगातार तलाश की जा रही है। वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। उसने अपने सारे मोबाइल बंद कर रखे हैं, ताकि उसका लोकेशन ट्रेस न किया जा सके। उसकी तलाश में दिल्ली और हरियाणा पुलिस टीम भेजी गई है, लेकिन वहां भी उसका कोई पता नहीं चला।

बता दें कि रिखचंद ने ही अपने युवती को शादी के बाद विदेश में बसने का ख्वाब दिखाकर कारोबारी को खूबसूरती के जाल में फंसाकर करोड़ों रुपये उगाही करने का प्लान बनाया था। युवती ने कारोबारी को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी, लेकिन जांच में इस तरह का कोई वीडियो पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पूछताछ में युवती ने यह कहा कि उसके पास कोई वीडियो नहीं है और न ही उसने बनाया था। झूठ बोलकर कारोबारी से पैसे वसूले थे।

गौरतलब है कि मूलत: हरियाणा निवासी रिखचंद शर्मा की दो साल पहले युवती से फेसबुक पर दोस्ती हुई, फिर इसी साल उसने युवती से मंगनी कर ली। दोनों दिसम्बर-जनवरी में शादी करने वाले थे। पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि रिखचंद शर्मा के खिलाफ हरियाणा में भी कई आपराधिक केस दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button