inh24क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर, 28 दिसम्बर 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम गोडमर्रा में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए निम्नलिखित घोषणाएं की-

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज आकस्मिक रूप से दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम सेलूद पहुंच कर वहां किसानों से समर्थन मूल्य पर की जा रही धान खरीदी की व्यवस्था का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान धान बेचने आए किसानों से चर्चा की । उन्होंने केंद्र में क्रय किए जा रहे धान की गुणवत्ता का भी मुआयना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पूरे राज्य में धान खरीदी की बेहतर व्यवस्था की गई है। किसानों को धान बेचने में किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसका सभी केंद्रों में विशेष रुप से ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने किसानों से समितियों द्वारा प्रदाय टोकन के आधार पर उपार्जन केंद्रों में पहुंचकर अपना धान विक्रय की बात कही।

Related Articles

Back to top button