राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के लिए एयरलाइंस कंपनियों ने उड़ानों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि यह बुकिंग 4 जून के बाद की यात्राओं के लिए की जा रही है। बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस सहित निजी कंपनियों ने ऑनलाइन टिकटों की अभी बुकिंग शुरू की है।
आपको बता दें कि रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रोज आने-जाने वाली करीब 27 उड़ानों को लॉक डाउन के बाद बंद कर दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार एयरलाइन कंपनियां आने वाले समय में 7-8 उड़ाने शुरू कर सकती हैं। इंडिगो ने फिलहाल अपनी दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद की सीधी फ्लाइट की बुकिंग शुरू की है।
वहीं लॉकडाउन की अवधी में रायपुर एयरपोर्ट को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है। यहां से सेवा शुरू होने से पहले रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मार्किंग भी की गई है। यहां मेन गेट, टर्मिनल, बैगेज से लेकर विमान में चढ़ने तक की जगह में मार्किंग की गई है। सेवाएं शुरू होने की स्थिति में सभी यात्रियों को एयरपोर्ट के गेट से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाई गई मार्किंग का पालन करना होगा। सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा गया है।
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश सहाय ने मीडिया को बताया कि विमान सेवा शुरू होने से पहले एयरपोर्ट में सारी तैयारियां की जा रही है और विशेषज्ञों की मौजूदगी में ही सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर निर्धारित दूरी में मार्किंग की गई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से यात्री विमान सेवा शुरू करने के संबंध में अभी कोई दिशा निर्देश नहीं प्राप्त हुवे हैं।