
जबलपुर। सेल्फी लेने के चक्कर में सास और होने वाली बहू नदी में गिर गए और तेज बहाव में बह गईं। इसमें एक की लाश बरामद की जा चुकी है और एक की तलाश जारी है। मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर के न्यू भेड़ाघाट के धुंआधार झरने की है।
मिली जानकारी के अनुसार न्यू भेड़ाघाट के धुंआधार झरने पर मुंबई के घाटकोपर से एक परिवार पिकनिक मनाने पहुंचा था। इस दौरान सास हंसा सोनी अपनी होने वाली बहू रिद्धि के साथ झरने के बेहद नजदीक एक चट्टान पर सेल्फी ले रही थीं। तभी सास का पैर फिसला और दोनों नर्मदा नदी के तेज बहाव में बह गईं। सास का शव मिल गया लेकिन होने वाली बहू की तलाश जारी है।