त्वचा को संवारने में मददगार है ग्लिसरीन, ऐसे करें इस्तेमाल
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। हाथ और पैर रूखे होने शुरू हो गए है। इसलिए अब ग्लिसरीन की याद आ गई। ग्लिसरीन त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है। ग्लिसरीन घर में काम आने वाली बहुमूल्य वस्तु है, हम आपको बताते है ग्लिसरीन के कुछ फायदे।
बरसात में जूतों को मौसम के दुष्प्रभाव से बचाने हेतु उन पर थोड़ी ग्लिसरीन चुपड़ कर रख दें मौसम की मार का असर नहीं होगा।
फटे होंठों, हाथ-पैर व चेहरे की त्वचा फटने पर ग्लिसरीन की मालिश करें।
मुंह के छालों पर ग्लिसरीन लगाने से छालों से राहत मिलती है।
दूध उबालने से पहले अगर बरतन पर ग्लिसरीन चुपड़ दें तो दूध गर्म करते समय दूध छलकता नहीं।
अगर फ्रिज पर धब्बे पड़ गये हों तो उस पर ग्लिसरीन मलें। धब्बे दूर हो जायेंगे।
बोरेक्स में ग्लिसरीन मिलाकर फटी त्वचा पर लगाने से राहत मिलेगी।
कांच, चीनी या धातु के बरतन आपस में जुड़ जायें और उन्हें अलग करते समय टूटने का डर हो तो ग्लिसरीन की कुछ बूंदें जुड़े हुये भाग पर डालने से बरतन आसानी से अपना जोड़ छोड़ देंगे।
झुर्रीदार त्वचा से राहत के लिये गुलाबजल में थोड़ी ग्लिसरीन मिला कर त्वचा पर लगाने से झुर्रियों से छुटकारा मिलता है।
सूखी हुई शेविंग क्रीम में दो-चार बूंदें ग्लिसरीन की डालने से शेविंग क्रीम फिर ताजी जैसी बन जायेगी।