पेंड्रा से हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले पत्रकारिता के जनक स्व. पंडित माधव राव सप्रे की 153 वीं जयंती मनाई
पेंड्रा- छत्तीसगढ़ को अपनी कर्मभूमि मानकर पेंड्रा से हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले पत्रकारिता के जनक स्व. पंडित माधव राव सप्रे की 153 वीं जयंती मनाई गई। गौरेला पेंड्रा मरवाही के पत्रकारों ने पत्रकारिता और समाजसेवा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया। सप्रे जी पेंड्रा के राजमहल में राजकुमारों को इंग्लिश की शिक्षा देने आए थे ।
उन्होंने बाद में पेंड्रा को अपनी कर्मभूमि मानकर पेंड्रा से छतीसगढ़ी मित्र पत्रिका का प्रकाशन 1902 में किया था। उन्होंने साहित्यिक गतिविधियों के द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए जनचेतना फैलाई। वर्ष 2021 में तत्कालीन सरकार के द्वारा पेंड्रा में माधवराव सप्रे की स्मृतियों को सहेजते हुए माधव राव सप्रे प्रेस क्लब सह लाइब्रेरी भवन की स्थापना की थी।
आज इस भवन में सैकड़ों की संख्या में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के छात्र लाइब्रेरी की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। 153वीं जयंती पर क्षेत्र के पत्रकारों और छात्रों ने माधवराव सप्रे जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पत्रकारों और छात्रों के द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया।