दो गाड़ियों की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी है। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हो गये। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा कवर्धा के दुल्लापुर नेशनल हाईवे 30 पर हुआ है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मृतकों के शव गाड़ियों में कई घंटों तक फंसे रह गये। पुलिस को गाड़ी काटकर दोनों शवों को बाहर निकालना पड़ा।
पुलिस ने बताया कि घटना बीती रात की है। एक मेटाडोर कवर्धा की तरफ आ रही थी वहीं एक ट्रक कवर्धा से रायपुर की ओर जा रहा था। दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार में थी, जिसकी वजह से दोनों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। घटना में मेटाडोर के ड्राइवर व हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं ट्रक का ड्राइवर व खलासी गंभीर रुप से घायल हो गया। दोनों का इलाज कवर्धा के जिला अस्पताल में चल रहा है।