inh24छत्तीसगढ़

Jashpur Breaking – जिले की धर्मांतरण मामले में पकड़ने लगा तूल, प्रदेश के कद्दावर हिन्दू आदिवासी नेता पूर्व मंत्री 24 को पहुंचेंगे बगीचा के लघुटरी

जशपुर. – इन दिनों पूरे प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर बवाल मचा हुआ है।कई जगह धर्मांतरण की आये दिन शिकायते मिल रही है और कार्यवाही भी हो रही है।वहीं ताजा मामला जशपुर जिले के बगीचा थाना अंतर्गत लघुटरी में बीते दो दिन पहले जनजाति सुरक्षा मंच और पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के समर्थकों ने ग्रामीणों से मिल कर धर्मांतरण कराते 1 फादर और 3 पास्टरों को गांव में ही धर दबोचा था जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी गयी।

मामले में आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। वहीं अब एक बार फिर मामला तूल पकड़ रहा है जहां पूर्व मंत्री गणेश राम भगत अपने पूरे दल बल और जनजाति सुरक्षा मंच के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ लघुटरी गांव जाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं।जिसकी सूचना भी जनजाति सुरक्षा मंच के जिला उपाध्यक्ष चंद्रदेव ग्वाला ने बगीचा एसडीएम को दे दी है।

आपको बता दें कि गणेश राम भगत प्रदेश के केबिनेट प्राप्त मंत्री रह चुके हैं।वहीं बीते करीब 13 वर्षों से गणेश राम भगत जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले लागातार धर्मांतरण,नक्सवाद, गौ-तस्करी और विभिन्न ग्रामीणों की समस्या को लेकर हमेशा आन्दोलन करते नजर आते हैं।वहीं वर्तमान में इनके पास जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक का पद भी है और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दी गयी Y श्रेणी सुरक्षा भी प्राप्त है।

Related Articles

Back to top button