जशपुर – युवक के सर पर डंडे से वार कर हत्या, मोबाइल को लेकर हुवा विवाद तो कुचला सिर

अजय सूर्यवंशी जशपुर – पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पाकरगांव में मोबाइल को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने एक युवक के सर पर डंडे से प्राण घातक हमला कर हत्या कर दी. पत्थलगांव थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
दरअसल, पत्थलगांव थानाक्षेत्र के पंगसुवा निवासी मनोज नागवंशी अपनी दीदी के घर पाकरगांव आया हुआ था. यंहा मोबाइल को लेकर मनोज और आरोपी कृपा बेक के मध्य विवाद हुआ था. मोबाइल लेने की बात पर हुए इस विवाद में आरोपी कृपा बेक हाथ में रखे बांस के डण्डा से मनोज नागवंशी को सर पर वार कर उसे घायल कर दिया, जिससे मनोज नागवंशी के सिर पर गंभीर चोटें आई।
गंभीर रूप घायल मनोज नागवंशी को पत्थलगांव सिविल अस्पताल में ईलाज के लिए लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा चेक कर गंभीर चोट होने से ईलाज हेतु अम्बिकापुर रिफर कर दिए. रास्ते में मनोज नागवंशी की मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी कृपा बेक को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।