inh24

छग के दुर्ग सहित इन 11 स्टेशनो को जैश ए मुहम्मद ने दी उड़ाने की धमकी

पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने कथित तौर पर एक पत्र के जरिये मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु समेत देश के कई रेलवे स्टेशनों पर हमले की धमकी दी है। रोहतक पुलिस के मुताबिक एक हिंदी में लिखे गए पत्र को साधारण डाक के जरिये रोहतक की रेलवे पुलिस को भेजा गया था।

इस पत्र में लिखा गया है कि जैश-ए-मोहम्मद 8 अक्टूबर को देश के तमाम हिस्सों में रेलवे स्टेशनों को उड़ाकर आतंकियों की मौत का बदला लेगा। इन रेलवे स्टेशनों में दुर्ग मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, राजस्थान और हरियाणा के रोहतक, रेवाड़ी और हिसार स्टेशन शामिल हैं. फिलहाल पुलिस यह पत्र मिलने के बाद चौकन्नी हो गई है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button